महाराष्ट्र के पुणे में पोर्श कार से दो लोगों की मौत के बाद अब एक और ऐसी ही घटनाएं सामने आई है। अभी नोएडा में ब्लैक थार से स्टंट कर छात्र-छात्राओं को डराने की वीडियो सामने आया था, जिसके बाद अब रविवार को नोएडा में ही बेकाबू ऑडी कार ने एक बुजुर्ग की जान ले ली।
नोएडा से एक खौफनाक हादसे का डरा देने वाला वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में ऑडी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना नोएडा के सेक्टर 24 इलाके की है।
सामने आए फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग सड़क पर चल रहा है, जिसके सामने से एक तेज रफ्तार ऑडी आई और उसे टक्कर मारकर उछालकर आगे चली गई। इस हादसे में बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
वही इस घटना को लेकर नोएडा पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक घटना रविवार सुबह 6.30 बजे नोएडा के सेक्टर 24 इलाके में कंचनजंगा अपार्टमेंट के पास हुई, जब जनक देव शाह नाम का बुजुर्ग सड़क पार कर रहा था।
An old man hit by Audi car in Noida, who died on the spot.
Just waiting to see if that person get to write 300 words essay or dance on “munni badnam hui”.
How dare you speak against Mylord, Mylord is always right ! pic.twitter.com/aXbtu4NqSE
— Sandeep Phogat (@PhogatFilms) May 26, 2024 ” data-loaded=”true”>
An old man hit by Audi car in Noida, who died on the spot.
Just waiting to see if that person get to write 300 words essay or dance on “munni badnam hui”.
How dare you speak against Mylord, Mylord is always right ! pic.twitter.com/aXbtu4NqSE— Sandeep Phogat (@PhogatFilms) May 26, 2024
घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि शाह सड़क पार कर रहे थे, तभी अचानक ऑडी सामने से आई और उन्हें टक्कर मार दी। कार की चपेट में आकर शाह जमीन पर गिरने से पहले कई फीट हवा में उछलते हुए दिखाई दिए।
पुलिस अफसर ने बताया कि, ’26 मई को सुबह करीब 6.30 बजे गौतमबुद्धनगर के सेक्टर 53 स्थित प्राइमरी स्कूल के पास गिझौड़ गांव के रहने वाले जनक देव शाह को सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात सफेद कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।”
हादसे की सूचना मिलने के बाद सेक्टर 24 पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। गाड़ी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर गाड़ी की पहचान करने में जुटी हुई है।