सोमवार की शाम जिले में दर्दनाक हादसा हो गया, यहां हापुड़ कोतवाली देहात के गढ़-दिल्ली मार्ग पर टहलने निकली 3 युवतियों समेत 4 को कार चालक ने कुचल दिया। जिसमें एमए की छात्रा की मौत हो गई। महिला समेत 3 गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
देर शाम शिवनगर निवासी टीना, पूनम उसकी बेटी माही , नेहा गढ़ दिल्ली मार्ग पर स्थित सरकारी अस्पताल के पास टहल रही थी। अचानक एक कार अनियंत्रित होकर वहां पहुंची और चारों कोकुचल दिया। इस दौरान वहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि नेहा ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
सीओ वरुण मिश्र ने बताया कि अनियंत्रित कार ने वॉक कर रही चारों महिलाओं को टक्कर मार दी थी। जिसमें एक युवती की मौत हो गई। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है।