बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे इन दिनों मीडिया में खूब बयान दे रहे हैं. बेबाकी से सवालों का जवाब दे रहे हैं. बुधवार (26 फरवरी) को उन्होंने एक बार फिर साफ-साफ कह दिया कि उनके पिता नीतीश कुमार अगले पांच साल तक सीएम रह सकते हैं. 

इस सवाल पर कि तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर आपके पिता को लेकर यह कह रहे हैं कि उनकी सेहत अब अच्छी नहीं है. इस पर निशांत ने कहा कि 100 फीसद सेहत उनकी ठीक है. जनता के दरबार में ले चलते हैं. जनता देखेगी कि कौन क्या कह रहा है और क्या सच्चाई है. वो एकदम स्वस्थ हैं. आराम से पांच साल सीएम रह सकते हैं. इतनी यात्रा (प्रगति यात्रा) कर रहे हैं. अभी उन्होंने 38 जिलों की यात्रा की है तो क्या कमी दिखी? अभी पीएम के साथ दिखे सबके सामने, राष्ट्रपति आईं तो उनके साथ दिखे. जो सत्य है वो जनता जान रही है. अगले पांच साल तक वो सीएम रह सकते हैं. 

सीएम फेस पर क्या बोले निशांत?

विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है कि बीजेपी नीतीश कुमार को साइड कर देगी. पीएम मोदी बिहार आए लेकिन उन्होंने नहीं कहा कि नीतीश कुमार सीएम फेस होंगे. इससे जुड़े एक सवाल पर कि आपका एक बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है कि अब एनडीए को बता देना चाहिए कि सीएम फेस कौन होगा. इस पर निशांत ने कहा, “पहले भी सब लोगों ने कहा है कि वही (नीतीश कुमार) सीएम फेस होंगे. मैं ज्यादा नहीं जानता, लोग बैठेंगे तो निर्णय लेंगे. अभी तो इलेक्शन में समय है. अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होना है. जब समय आएगा तो जेडीयू पिता जी को कैंडिडेट घोषित करेगा. फिर एनडीए करेगा.”

पोस्टर लगाया गया था कि ‘बिहार करे पुकार आइए निशांत कुमार’ इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “अरे चलिए ठीक है.” एक सवाल पर कि तेज प्रताप यादव ने कहा है कि राजनीति में आ रहे हैं आप तो आरजेडी में शामिल हो जाएं. इस पर कहा कि ये तो वही जानें कि उन्होंने यह बात क्यों कही है. मैं क्या कह सकता हूं.

‘पहले लोग गाड़ी खरीदने में डरते थे’

पिता जी के कार्यकाल को कैसे देखते हैं. इस पर कहा कि बहुत कुछ किया है. 19 सालों में विकास किया है. सड़क हो, बिजली हो, शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, हर सेक्टर में विकास किया है. फ्लाईओवर बन रहे हैं. निजी हॉस्पिटल लोग खोल रहे हैं. लॉ एंड ऑर्डर ठीक हुआ है. अब लोग गाड़ी खरीदते हैं. पहले लोग गाड़ी खरीदने में डरते थे. 2005 से पहले जंगलराज था इस पर कहा कि जनता को पता है कि पहले क्या था और अब क्या है.

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, “पिता जी से सीखा है कि उनका कोई मोटिव नहीं है किसी चीज का, बस जनता का भला करना है. आपने उन्हें 43 सीट पर ला दिया फिर भी उन्होंने विकास किया. इस बार तो जनता को चाहिए कि उन्हें जिताए. मोदी जी बिल्कुल पसंद हैं.” लालू जी पसंद हैं? इस पर कहा, “अंकल हैं. पिता जी के साथी हैं.”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights