बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एनडीए सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में अपराधों का ब्यौरा जारी किया है। वहीं, तेजस्वी के पोस्ट पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार किया है।

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि वे अपराध बुलेटिन जारी करते हैं, लेकिन उन्हें अपराधों के खिलाफ कार्रवाई के बारे में भी बताना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष को यह बताना चाहिए कि कितने मामलों पर कार्रवाई हुई और कितनो पर नहीं हुई। उन्होंने अपने विधायकों के साथ बैठक की है, उन्हें यह स्पष्ट घोषणा करनी चाहिए थी कि वे किसी अपराधी विधायक को टिकट नहीं देंगे।

बता दें कि तेजस्वी यादव ने कई आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा,” रूह को झकझोरने वाले विगत चंद दिनों के आपराधिक आंकड़े! अगर इन डरावनी घटनाओं के भयावह आंकड़े देखकर भी आपको बिहार में सब सही दिखाई दे रहा है तो मतलब सब ठीक नहीं है। कृपया विगत चंद दिनों की बिहार में घटित चंद आपराधिक घटनाओं का अवलोकन किजीए।”

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights