मेरठ में हिजाब पहने मुस्लिम युवती से बदसलूकी का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि ​​​​लालकुर्ती पैंठ बाजार में एक युवती हिंदू लड़के के साथ घूम रही है। तभी दोनों को भीड़ घेर लेती है। भीड़ से एक युवक बार-बार युवती से हिंदू युवक के साथ घूमने पर सवाल पूछता है। चारों तरफ से घिरी युवती रोने लगती है।

मगर, भीड़ युवती की बात नहीं सुनती। युवक खुद को AIMIM का अध्यक्ष बताकर युवती को टॉर्चर करता है। उससे आईडी मांगता है। वह कहता है, ”तू मुस्लिम है, हिंदू के साथ घूम रही हो।” घटना 5 जून की है, लेकिन वीडियो बुधवार को सामने आया है।

5 जून को हिजाब पहनकर एक मुस्लिम युवती हिंदू दोस्त के साथ बाजार गई। बीच बाजार उन दोनों को भीड़ ने घेर लिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवती ने चेहरे को मास्क से कवर किया है। काली टी-शर्ट पहने लंबे बालों वाला एक युवक बार-बार युवती से सवाल पूछ रहा है।

आरोपी युवक खुद को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का शहर अध्यक्ष बता रहा है। वह युवती के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। भीड़ युवती का वीडियो बनाती है। युवती बार-बार वीडियो न बनाने की बात कहती है। SP सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद आरोपी उमेर को गिरफ्तार कर लिया गया है। केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आरोपी उमेर पूर्वा महावीर मेरठ का रहने वाला है। इसकी पैंठ बाजार में कपड़े की दुकान है, इसलिए यह बाजार में मौजूद था। वहीं, AIMIM के मेयर प्रत्याशी अनस का कहना है कि यह युवक हमारी पार्टी में किसी पद पर नहीं है। हमारी पार्टी का नाम लेकर बदनाम कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह युवक पहले युवा सेवा समिति में बदर अली के साथ काम करता था। हालांकि, मेयर चुनाव के दौरान यह युवक हमारे चुनाव में साथ आया था। उसी वक्त उसने हमारे साथ ये फोटो खींची थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights