मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सुसाइड का मामला सामने आया था, जिसमें कनाडिया थाना क्षेत्र की एक बिल्डिंग से युवती ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर थी। युवती किसी से फोन पर बात कर रही थी तभी अचानक किसी बात पर विवाद होने के चलते वह बिल्डिंग से कूद गई थी, जहां तीसरे माले से कूदने पर युवती के सिर में चोट आई थी, और युवती ने मौके पर दम तोड़ दिया था।
युवती के सुसाइड की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने युवती को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। वहीं अब युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया था।
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में लड़की के बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया की, लड़की की आखिरी बार बॉयफ्रेंड से बात हुई थी, जहां बॉयफ्रेंड के शादी से इंकार करते ही लड़की ने बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी। इधर, पुलिस ने लड़की के बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, युवती के बिल्डिंग के तीसरे माले से छलांग लगाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जांच पड़ताल शुरू की थी। युवती का मोबाइल भी बरामद किया गया था, जहां मोबाइल की जांच की गई थी।
उधर, परिजनों ने आरोप लगाया था कि, कोई युवती को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था, जिसके चलते युवती ने इस तरह का कदम उठाया था जानकारी के मुताबिक, युवती रियल एस्टेट कंपनी में काम करती थी, जहां घटना के वक्त वह बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर किसी से फोन पर बात कर रही थी। छलांग लगते ही वह रेलिंग पर गिर गई, जिसके चलते उसके सर में गहरी चोट आ गई। इधर, युवती के सुसाइड के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।