महाराष्ट्र के ठाणे जिले में तीन शिक्षिकाओं पर अपने एक सहकर्मी से धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
भिवंडी टाउन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी शिक्षिकाओं में से एक ने अपने सहकर्मी को राष्ट्रीय बैंक से 10 लाख रुपये का ऋण लेने और फिर उसे देने के लिए राजी किया। यह मामला जुलाई 2020 का है।
उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी ने सहकर्मी को तीन लाख रुपये तो वापस दे दिए, लेकिन शेष राशि वापस देने के बहाने वह उसका आधार और पैन कार्ड ले गई और फिर एक सहकारी बैंक से उसके नाम पर दूसरा ऋण ले लिया। आरोपी ने सहकर्मी के नाम पर 15 लाख रुपए का ऋण लिया था। मामले में अन्य दो आरोपियों ने गवाह के तौर पर काम किया।’’ उन्होंने बताया कि तीनों पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत धोखाधड़ी, जालसाजी और अन्य आरोपों पर मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।