बलिया जिले के चितबड़ागांव में तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गई है। इस मामले में महिला के पति ने पुलिस से पत्नी को वापस ले आने की गुहार लगाई है।
आपको बता दें कि चितबड़ा गांव के मानपुर पिपरा खुर्द गांव का के निवासी सत्येंद्र साहनी की शादी 12 साल पहले गाजीपुर जिले के नसरतपुर की एक युवती से हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं जिसमे से 2 बेटे और एक बेटी है। सत्येंद्र अहमदाबाद में एक फैक्ट्री में काम करता था। उसकी पत्नी भी उसके साथ रहती थी। वहीं उसकी मुलाकात देवरिया के एक युवक से हुई। वह भी सत्येंद्र के साथ ही काम करता था। कुछ दिन पहले वह अपने बच्चों को साथ ले कर गांव आया था। तभी उसके साथ काम करने वाले देवरिया का युवक उसकी पत्नी को ले कर फरार हो गया। पत्नी घर से नगदी और जेवर के साथ साथ एक बच्चे को भी अपने साथ ले कर गई है। सत्येंद्र ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाकर कर पुलिस से अपनी पत्नी को वापस ले आने की मांग की है।
