सहारनपुर के एक पर प्राथमिक विद्यालय में सप्ताह में चार बार मिड डे मील के राशन की चोरी हुई थी। स्कूल के तीन छात्रों ने ही प्रधानाचार्य की पिटाई का बदला लेने के लिए मिड डे मील का राशन छुपाया था। पुलिस ने छात्रों की निशानदेही पर मिड डे मील का राशन बरामद कर दिया है और बच्चों को समझा बुझाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
थाना सरसावा नगर के प्राथमिक विद्यालय में एक सप्ताह में चार बार हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। स्कूल की कक्षा 5 के ही तीन छात्रों ने हेड मास्टर द्वारा की गई पिटाई का बदला लेने के लिए स्कूल से सामान निकाल कर कहीं छुपाकर रख दिया था।
थाने से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय से लगातार चावल दाल मिड डे-मील से जुड़ा अन्य सामान तथा बर्तन आदि चोरी हो रहे थे। बीते शनिवार को भी जब हेड मास्टर स्कूल पहुंचे तो एक बार फिर से ताले टूटे मिले। उन्होंने तत्काल पुलिस को शिकायत की। जहां समाधान दिवस में एसपी देहात सागर जैन भी थे। एसपी देहात स्कूल पहुंचे तथा जांच पड़ताल की।
पुलिस सक्रिय हुई तो उसे बच्चों से कुछ सुराग मिला। इस पर पुलिस ने कक्षा पांच के तीन छात्रों को लाड़ दुलार करते हुए पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया। तीनों ने बताया, प्रिंसिपल ने बिना गलती के उनकी लातों और घूसों से पिटाई की थी। इसीलिए उन्होंने हेड मास्टर को सबक सिखाने के लिए सामान निकालकर कहीं छुपा दिया था।
बच्चों ने बताया, उन्होंने रात में कोई सामान नहीं निकाला बल्कि दोपहर में विद्यालय बंद होने के बाद सामान निकालकर छुपा देते थे। उनके द्वारा बताए गए स्थान से पुलिस ने मिड डे-मील से जुड़ा सामान तथा बर्तन आदि बरामद कर लिए।
सरसावा थाने के प्रभारी निरीक्षक सुबे सिंह ने बताया कि बच्चों ने नासमझी में ये काम किया है। उन्हें समझा बुझाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।