समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरण के मतदान में जनता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हार की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया है और अगले दो चरणों में भाजपा की हार सुनिश्चित कर दी जाएगी। बहराइच शहर के गेंद घर मैदान में यादव ने बृहस्पतिवार को दोपहर बाद सपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने पहले, दूसरे और तीसरे चरण के मतदान में भाजपा को काफी पीछे कर दिया है। चौथे और पांचवें चरण के मतदान में आप लोग मतदान कर इनके मंसूबों को रोकने का काम करें।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा पूर्व ब्रह्मांड की सबसे बड़ी झूठी पार्टी है। वह विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने का दावा करती है, लेकिन विकास के नाम पर काफी पीछे है।भाजपा ने डबल इंजन की सरकार में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया, लेकिन किसानों की कमाई को बिचौलियों के हाथ में सौंप दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 4 साल के लिए अग्नि वीर योजना शुरुआत की है, इससे युवाओं में नाराजगी है। गठबंधन की सरकार बनी तो तीस लाख सरकारी नौकरी देने के साथ ही अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे। 60 लाख नौजवानों की नौकरी छूट गई। परीक्षा लीक होने की वजह से इनका भविष्य अंधकार में चला गया। भाजपा सरकार आई तो पुलिस की नौकरी भी तीन साल की कर देगी।

यादव ने कहा कि आज सब कुछ बिक रहा है। ट्रेन बिक गई, हवाई अड्डे बिक गए इनकी सरकार रही तो सभी नौकरियां प्राइवेट हो जायेगी। ये सरकार संविधान को बदलना चाहती हैं, लेकिन हम लोग इन्हें ही हटा देंगे। पहले, द्वितीय और तृतीय चरण के चुनाव में जनता ने भाजपा के झूठ की हवा निकालते हुए उनके मंसूबों को पर पानी फेर दिया है। अब डबल इंजन की सरकार में विकास का कोई जिक्र नहीं किया जा रहा सिफर् हिंदू और मुस्लिम में लड़ाया जा रहा है। इस दौरान सभी प्रत्याशी और काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights