मृतक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया। वीडियो में उसने कहा कि उसके ससुर और साला भी पैसों के लिए दबाव बना रहे थे। वह एक गरीब आदमी था। इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थ था। ससुराल वाले उसे झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रहे थे।
गुरुवार रात को वीडियो बनाने के बाद अकील ने फांसी लगा ली। वीडियो वायरल होने पर परिजनों को घटना की जानकारी मिली। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि किशनपुर गांव निवासी अकील अहमद असम के गुवाहटी में एक होटल में काम करता था। उसने दो दिन पहले गुवाहटी में फंदा लगाकर जान दे दी, जिसकी सूचना मिलने के बाद परिजन गुवाहटी पहुंचे, जहां पर उसका पोस्टमार्टम कराकर शव को गांव ले आए। युवक की मौत से परिवार में गम का माहौल है।