तमिलनाडु में बीएसपी चीफ के आर्मस्ट्रांग की हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने हत्या के दोषी सीजिंग राजा को एनकाउंटर में मारा गिराया है। मुठभेड़ रविवार को आंध्रप्रदेश के कडप्पा में हुई। बता दें की पुलिस कार्रवाई के दौरान अबतक इस हत्याकांड में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच में 28 संदिग्धों की पहचान हुई है। इन्हीं में सीजिंग राजा भी था जो एनकाउंटर में मारा गया है।
जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर होने से पहले सीजिंग राजा ने पुलिस पर हमला किया था। नीलंकराई के पास राजा ने भागने की कोशिश की। ऐसे में पुलिस को गोली चलानी पड़ी और आरोपी एनकाउंटर में देर हो गया। बता दें कि बीते 7 दिनों में शहर में हुआ यह दूसरा एनकाउंटर है।
वही गैंगस्टर अप्पू को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को लंबे समय से अप्पू की तलाश थी जिस पर आरोप था की देसी बम की सप्लाई वह करता है। वहीं सीजिंग राजा को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था। बता दे कि आर्मस्ट्रांग की हत्या पांच जुलाई को चेन्नई में हुई थी, जिसके बाद 18 सितंबर को वांटेड गैंगस्टर काकाथोप बालाजी को चेन्नई में पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया था।