तमिलनाडु में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां एक कार की सरकारी बस से टक्कर हो गई है। तमिलनाडु के तिरुवन्नामाई में हुए इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा संगम-कृष्णगिरी हाईवे पर हुआ है।
हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि हादसा किसकी गलती से हुआ है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और राहत बचाव का कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।