उत्तराखंड से ढाई लाख रुपये के इनाम में फरार चल रहे शातिर बदमाश ने मुजफ्फरनगर जनपद में पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। यूपी व उत्तराखंड की एसटीएफ भी इनामी बदमाश की तलाश जुटी थी। सरेंडर कर जेल जाने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी हुई। इनामी ने मुजफ्फरनगर में दर्ज उसके खिलाफ एक आपराधिक मामले में जमानत तुड़वाकर कोर्ट में सरेंडर किया है।