आज,भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने बयान जारी कर कहा हे कि श्री राम ट्रांसपोर्ट के मालिक विशु तायल द्वारा एक पिछड़े वर्ग के ट्रक ड्राइवर मनोज को बंधक बनाकर पीटा गया। उसके बाद ओर अधिक दबंगई दिखाते हुए तालिबानी तरीके से सजा सुनाई। जिसमें ड्राइवर को पीटने के बाद खुद को भी मनोज से पचास थप्पड़ लगवाए। जिसकी वीडियो भी दबंगों द्वारा वायरल की गई। जिससे पिछड़े समाज में रोष हे वहीं ट्रक ड्राइवर मनोज द्वारा उन्हें बताया गया हे कि इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की। झूठा प्रोपगंडा चलाया जा रहा हे कि विशु तायल से उसका फैसला हो गया जबकि वह कार्यवाही चाहता हे ओर उसे दबाने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा हे कि भाजपा सरकार ने अनेकों बाहुबलियों को मिट्टी में मिलाने का काम किया हे तो फिर मुजफ्फरनगर में ऐसे बाहुबली किन लोगों के संग्रक्षण में पैदा हो रहे हे। ऐसे लोगों को किन राजनीतिक लोगों का संग्रक्षण प्राप्त हे पिछड़ों पर अत्याचार बर्दास्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने चेतावनी दी हे कि अगर विशु तायल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्यवाही नहीं की गई तो पिछड़े वर्ग का बड़ा आंदोलन होगा।
