सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। डेंटल सर्जन डॉ. समित जैन ने अफ्रीका से आए कुतलवानों लेसेत्री मतांगे नाम के 72 वर्षीय मरीज का जबड़े का सफल ऑपरेशन कर के सहारनपुर के चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित किया।
दरअसल साउथ अफ्रीका के बोत्सवाना के फ्रांसिस टाउन नामक शहर से आए कुतलवानों लेसेही मतांगे नामक मरीज के जिनके निचले जबड़े में उयूमर हो गया था तथा जबड़ा आधे से ज्यादा गल गया था। मरीज ने अपने देश बोस्टवाना में सात आठ बार सर्जरी कराई जो बार-बार फेल होती रही। जब अपने देश में सभी प्रकार से प्रयास करने के बाद भी मरीज को राहत नहीं मिली तो मरीज और उनके रिशतेदारों ने इंटरनेट पर अन्य देशों में उपलब्ध जबड़े की सर्जरी से संबन्धित चिकित्सीय सुविधाओं के विषय में खोजबीन करने पर उन्हें संहारनपुर के डेंटल सर्जन डॉ सुमित जैन बारे में पता लगा तथा कई बार बीडियो कॉल के जरिए चेकअप करने के बाद सहारनपुर में देहारादून रोड स्थित जनकपुरी पर उनके अस्पताल में सर्जरी करने का मन बनाया। मरीज 28 फरवरी को दिल्ली और की फिर सहारनपुर आए तथा सारी जाँचें करने के बाद 1 मार्च को 5 घंटे की सर्जरी के बाद उनका सफल ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद मरीज और उनके परिजन ने डॉ। समित जैन का धन्यवाद करते हुए कहा की हम लोग मरीज के ठीक होने की उम्मीद छोड़ चुके थे क्योंकि अन्य देशो मे इस सर्जरी का खर्च इतना बताया गया था की जो उनकी पहुँच से बाहर था परन्तू डॉ। समित जैन ने बहुत ही कम खर्च पर कर दिया। उन्होने बताया की डॉ० समित जैन के अस्पताल में उन्हे विश्वस्तरीय इलाज के साथ साथ सभी प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध थी और इसके अलावा अस्पताल के डॉ० सारिका जैन, डॉ० स्वेता जैन, डॉ० एस० के० जैन, डॉ० तनवी तथा स्टॉफ आदेश कुमार, रोहित कुमार, विधि कौशिक, गजल, अयान द्वारा भी प्रशिक्षित एवं सभी प्रकार से सहयोग किया।