सहारनपुर। आज रविवार को चंदन नगर आशा मॉडर्न स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे आशा मॉडर्न स्कूल की संरक्षक कुमारी आशा जैन,डॉ ऐ के जैन,डॉ सौम्य जैन,डॉ नीतू जैन,दिव्य जैन प्रधानाचार्य आशा मॉडर्न स्कूल एव शहर के सभी डॉक्टरों और जैन समाज के सौजन्य से आगामी नगर निकाय मेयर चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद प्रत्याशी डॉ अजय कुमार सिंह के समर्थन में एक संवाद व जनसंपर्क कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान आईएम के अध्य्क्ष डॉ सुभाष सहगल,डॉ विकास अग्रवाल, डॉ रजनीश सिंघल,डॉ आनन्द, डॉ राहुल सिंह,डॉ अनुपम मालिक,डॉ संजीव मित्तल ने मेयर प्रत्याक्षी डॉ अजय सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया।जिसमें भारी संख्या में शहर के चिकित्सकों और जैन समाज ने भाग लिया और डॉक्टर अजय कुमार सिंह को पूर्ण समर्थन देने और जिताने का प्रण लिया । इस आयोजन मे आदि का मुख्य सहयोग रहा ।