मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के डीएवी कॉलेज के बाहर सड़क पर हुई जंग की वजह से सड़क पर जाम लग गया। सड़क पर दौड़ते वाहनों के बीच अपनी जान की फिक्र नहीं करते हुए दर्जनों छात्र एक स्टूडेंट पर टूट पड़े। अच्छी खासी ठुकाई करने के बाद हमलावर स्टूडेंट मौके से भाग कर आंखों से ओझल हो गए। बृहस्पतिवार को शहर के थाना सिविल लाइन इलाके के डीएवी कॉलेज के बाहर एक बार फिर से छात्रों के बीच वर्चस्व की जंग का नजारा देखने को मिला। किसी बात को लेकर पहले से चल रहे टशन के चलते कुछ छात्रों के एक गुट ने बाहर मिले स्टूडेंट को देखते ही उसकी ठुकाई करनी शुरू कर दी।

जान बचाकर सड़क के दूसरी बार बार भागे स्टूडेंट के पीछे दौड़े अन्य स्टूडेंट अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए सड़क पर दौड़ रहे वाहनों के बीच से ही निकल कर दूसरी तरफ पहुंच गए और अपनी जान बचाकर भाग रहे स्टूडेंट को दबोच कर इसकी लात घूसों एवं बेल्ट से अच्छी खासी ठुकाई की। छात्रों की इस जंग की वजह से सड़क पर जाम लग गया और गाड़ियों एवं ई-रिक्शाओं के पहिए जहां के तहां थमें गए। वानर सेना कहीं जाने वाली बच्चों की भीड़ के आगे किसी की हिम्मत इनके मध्य बीच बचाव कराने की नहीं हुई। स्टूडेंट की ठुकाई करने के बाद हमलावर पुलिस के आने के डर से मौके से भाग कर आंखों से ओझल हो गए। उधर आर्य समाज रोड पर कारोबार करने वाले लोगों का कहना है कि छात्रों के बीच आए दिन कॉलेज के बाहर और उसके आसपास मारपीट चलती रहती है, जिसके चलते सड़क पर अफरातफरी मच जाती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights