सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र को देश एवं प्रदेश में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए स्काॅच अवार्ड प्राप्त हुआ है। उन्होंने इस सफलता को जनपदवासियों को समर्पित करते हुए कहा कि पात्र और चिन्हित लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड के माध्यम से सुरक्षा कवच धारण करने के इस महत्वपूर्ण कार्य को माननीय मुख्यमंत्री जी, मुख्य सचिव महोदय एवं पीएस हेल्थ के निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी सम्मानित नागरिकगण, माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं पत्रकार बंधुओ के सहयोग द्वारा संभव हो पाया है। जनपद में विगत 08 माह में 06 लाख 37 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। उन्होंने कहा ये सकारात्मक कार्य विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के सहयोग से संभव हुआ है जिन्होंने इस योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अपने समाचार पत्रों में स्थान दिया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की संवेदनात्मक सोच के अंतर्गत पात्र और चिन्हित लाभार्थियों को स्वास्थ्य का सुरक्षा कवच धारण कराकर उनके जीवन में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण करने के लिए हम सब सहयोगी बन सके। उन्होंने कहा कि यह कार्य किसी के व्यक्तिगत प्रयास नहीं बल्कि सभी के सामूहिक प्रयास से संभव हुआ है। इस सामूहिक प्रयास के परिणामस्वरुप स्कॉच अवार्ड प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं यह अवार्ड उन सभी को समर्पित है जिन्होंने किसी न किसी रूप में कार्य किया है। इसके साथ उन्होंने सभी से अपेक्षा करते हुए अन्य योजनाओं में भी इसी प्रकार सराहनीय कार्य करने की अपील की। और कहा कि अन्य समस्त योजना में भी इसी मनोभाव से कार्य करते हुए मा0 प्रधानमंत्री जी और मा0 मुख्यमंत्री जी की लाभकारी योजनाओं को धरातल पर लाकर जनपद के विकास में सहयोगी बनें। उन्होंने इसका श्रेय जनपदवासियों,जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी, डीपीआरओ आलोक शर्मा, डीएसओ मनीष कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम स्तर पर कार्य करने वाले कम्प्यूटर सहायक, राशन कोटेदार, आशा एवं आंगनवाडी कार्यकत्रियों को जाता है। उन्हेाने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से ही यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। उन्होने सभी द्वारा किये गये प्रयास के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights