सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। सडक सुरक्षा के प्रति आमजनमानस में जागरूकता लाये जाने हेतु गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में समस्त विभागाध्यक्षों, परिवहन व्यवसायियों, स्कूली छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेटस एवं आम जनमानस के सहयोग से सडक सुरक्षा, जीवन रक्षा के प्रति जागरूक किये जाने हेतु एक वृहद मानव श्रृंखला का निमार्ण कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा नेता जी सुभाष चन्द बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुऐ उपस्थित छात्र-छात्राओं को नेता जी के आर्दशों के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए देश सेवा के साथ-साथ सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए सडक सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गयी तथा सडक सुरक्षा शपथ ग्रहण करायी गयी। मानव श्रंखला निर्माण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा0 अर्चना द्विवेदी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन देवमणि भारतीय, सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, एसडीएम सदर युवराज सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एम0पी0सिंह, जिलाविद्यालय निरीक्षक, प्रिन्सीपल राज्कीय इण्टर कॉलेज के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेटस, ट्रांसपोर्ट व्यवसायी, टैªफिक वार्डन व वाहन चालक व परिचालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।