सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। सम्पूर्ण समाधान दिवस में भाई ने दिव्यांग बहन की शादी कराने के लिए जिलाधिकारी को दिया था आवेदन । उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के दौरान रूमा देवी पुत्री स्वर्गीय सतपाल का विवाह भीम पुत्र श्री ओमप्रकाश के साथ पूर्ण रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न कराते हुए जिलाधिकारी ने स्वयं आशीर्वाद दिया, तथा अभिभावक की पूरी भूमिका निभाई। उन्होने कहा कि यह क्षण मेरे लिए भावुक पल है। ज्ञात हो कि 20 जनवरी को तहसील सदर के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में रवि कुमार पुत्र स्वर्गीय सतपाल निवासी ग्राम सहजवा विकासखण्ड बलियाखेडी द्वारा अपनी बहन रूमा देवी की शादी सामूहिक विवाह में कराये जाने का अनुरोध किया था। रवि कुमार के द्वारा यह भी अवगत कराया गया था कि उसकी बहन दिव्यांग है और उसके माता-पिता की भी मृत्यु पूर्व में हो गयी है। जिलाधिकारी द्वारा रवि कुमार के प्रार्थना पत्र पर तत्काल कार्यवाही करते हुए समाज कल्याण अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी को तीन दिवस के उपरान्त आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित किये जाने के निर्देश दिये गये थे।