सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा द्वारा शुक्रवार को आगामी आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारीयों को लेकर कानून व्यवस्था एवं आगामी आने वाले पर्व व त्योहारों को सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वही डीएम एव एसएसपी ने पैदल गश्त के दौरान उन्होंने थाना कोतवाली नगर, मिश्रित आबादी क्षेत्र एवं प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों, यातायात व्यवस्था को परखा। डीएम एवं एसएसपी ने आमजन को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। त्यौहारों को शांतिपूर्ण बनाए।