सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 दिनेश चंद्र एवं एसएसपी डॉ0 विपिन ताड़ा ने बुधवार को जिला जेल का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को भी परखा। बंदियों से संवाद कर उनका हाल-चाल लेते हुए जेल प्रशासन द्वारा प्रदत्त कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिला मजिस्ट्रेट ने बंदियों से कहा कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की विधिक या कानूनी सहायता की आवश्यकता हो तो वह इसके लिए बिना किसी संकोच के बता सकते हैं। शासन द्वारा आपको निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान अधिकारियों द्वारा मैस और बैरक का भी निरीक्षण किया गया। जिला जेल का निरीक्षण करते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जेल परिसर में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु अंदर नहीं आनी चाहिए। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। यद्यपि जिला जेल में सदैव ही बेहतर साफ-सफाई रही है। निरीक्षण के दौरान किसी भी बैरक में आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई।