अयोध्या के गोसाईगंज रेलवे परिसर स्थित पुराने खंडहर में लड़की के शव मिलने के 12 घंटे के अंदर ही आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने कातिल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि लड़की का कत्ल करने वाला आरोपी कोई नहीं बल्कि उसका बॉयफ्रेंड था। लड़की और आरोपी का पिछले तीन साल से अफेयर चल रहा था। दोनों के इश्क का अंजाम ये होगा इसका अंदाजा किसी को नहीं था।
पुलिस के मुताबिक लड़की और युवक का पिछले तीन साल से अफेयर चल रहा था। दोनों पिछले 6 महीने से मुंबई में रह रहे थे। एक दिन लड़की को पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। ये जानने के बाद लड़की ने युवक से दूरी बना ली और किसी और के साथ संपर्क में आ गई।
प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज परशुराम ओझा ने बताया कि युवक ने बीती 21 अगस्त को किसी बहाने से युवती को रेलवे स्टेशन गोसाईगंज बुलाया। वहां पर घंटों की बातचीत के बाद युवती को पास ही डाक बंगले में पहुंच गया। जहां पर युवती की गला दबाकर हत्या कर दी। यही नहीं शरीर के अंगो पर कई बार चाकू से वार किया । इसके बाद शव को खंडहर में छोड़कर उसे मोटे कपड़े से ढककर फरार हो गया। लड़की के गायब होने के नौ दिन बाद गुरुवार की दोपहर मृतका की मां गोसाईगंज कोतवाली पहुंची थीं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पास एक फोन आया था। फोन करने वाले ने बताया कि तुम्हारी बेटी का शव गोसाईगंज स्टेशन के पास डाक बंगले में पड़ा है।
इस सूचना पर पुलिस ने युवती का शव बरामद करने के बाद नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मोबाइल सर्विलांस और युवती के परिजनों के द्वारा बताए गए सुराग के आधार पर पुलिस ने घटना का खुलासा किया।