सांसद डिंपल यादव ने कहा कि चुनाव जैसे-जैसे आखिरी चरण की ओर बढ़ रहा है भाजपा वालों का पसीना निकल रहा है। भाजपा वालों की तृष्णा खत्म ही नहीं हो रही। भाजपा ने अग्निवीर योजना लाकर देश और युवाओं का सम्मान गिरा दिया। कोई परीक्षा ऐसी नहीं जिसका पेपर लीक नहीं हो रहा।
समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने मंगलवार को मऊ के दोहरीघाट में विक्ट्री इंटर कालेज के मैदान में आयोजित जनसभा में भोजपुरी में कहा कि डबल इंजन क सरकार से आप सब सावधान रहीं। ई डबल इंजन की सरकार में खूब टकराव बा। दोनों मिलकर कब दुर्घटना कर दें, कुछ कहल नाहीं जा सकत।
डिंपल यादव ने आगे कहा कि नया सूर्योदय होने जा रहा है। आज हमारे देश के युवा, व्यवसायी, किसान, मजदूर सब परेशान हैं। बेरोजगारी चरम पर है। भाजपा वाले मुंह छिपाकर घूम रहे हैं। भाजपा की करतूत जगजाहिर है, लेकिन हम देश को मिटने नहीं देंगे। बता दें कि डिंपल सपा प्रत्याशी राजीव राय के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में पहुंची थी।