मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित लक्खीपुरा में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान जमकर पथराव भी हुआ, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र गली नंबर 23 लक्खीपुरा निवासी शाद पुत्र शकील के मकान में निर्माण चल रहा है। आरोप है कि शनिवार देर रात्रि लेंटर का ढूला खोला गया था। सेटिंग का सामान ठेले में भरा जा रहा था। तभी लक्खीपुरा गली नंबर 21 का रहने वाला एहतेशाम अपने बेटे के दो अज्ञात आरोपियों के साथ गली नंबर 23 से निकल कर जा रहा था। इस दौरान एहतेशाम ने सेटिंग भर रहे मजदूरों से ठेला हटाने को कहा। मजदूरों ने एहतेशाम से कुछ समय रुकने की बात कही। इसी को लेकर एहतेशाम ने अपने साथियों के साथ मजदूरों की पिटाई शुरू कर दी।
शोर सुनकर शाद का पिता शकील, भतीजा तालिब और रिश्तेदार जफर मजदूरों को बचाने आए तो आरोप है कि आरोपियों ने तीनों पर धारदार हथियारों से हमला करते हुए पथराव कर दिया। इस दौरान मोहल्ले में भगदड़ मच गई और मकानों के गेट बंद होने लगे आरोप है कि आरोपियों ने घंटों खुलेआम अराजकता मचाई। मारपीट और पथराव के दौरान शकील उसका भतीजा तालिब और रिश्तेदार जफर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी। इस दौरान शाद ने बताया कि आरोपियों ने भागते समय तीन से चार राउंड गोलियां भी चलाई थी। हालांकि थाना पुलिस गोली चलने की बात से इंकार कर रही है। वहीं एहतेशाम ने शाद तालिब और अज्ञात लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेने के बाद 2 लोगों को हिरासत में ले लिया।