हरदोई के सांडी थाना इलाके में ठाकुरद्वारा मंदिर से अष्टधातु की 3 मूर्ति जिनकी कीमत ग्रामीणों ने कई करोड़ बताई है के चोरी होने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने घटना के बाद गर्रा नदी का पुल जाम कर दिया जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मौके पर सीओ बिलग्राम समेत कई थाने की पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। वहीं, इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है।
बता दें कि सांडी थाना क्षेत्र के बरौलिया के ठाकुर द्वारा मंदिर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। यहां अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर मंदिर में रखी राम-सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां चोरी कर ली। ठाकुर द्वारा मंदिर से अष्टधातु की 3 मूर्ति जिनमे राम सीता और लक्ष्मण की शामिल है जिनकी कीमत ग्रामीणों ने करोड़ों रूपए बताई है। ग्रामीण वीरेश और धर्मवीर राजपूत ने बताया कि इन मूर्तियों का एक का वजन करीब 20 से 30 किलो है जिनमे हीरे लगे हुए थे वह चोरी हो गयी। सुबह जब पूजा के लिए लोग मंदिर पर गए तो मूर्तियों वाला स्थान खाली था जिसके बाद मूर्तियां चोरी होने की भनक ग्रामीणों को लगी तो आक्रोश व्याप्त हो गया। घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए।
ग्रामीणों ने घटना के बाद गर्रा नदी का पुल जाम कर दिया जिससे यहां पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह पहुंचे इसके साथ ही सांडी समेत कई थाने की पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। वहीं, इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रकरण पर कड़ी कार्रवाई की जाए। सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है। ग्रामीण आक्रोशित थे तो उनको समझा बुझा दिया गया है। खुलासे के लिए टीमों को लगा दिया गया है।