मुजफ्फरनगर। जिला कलेक्ट्रेट में डीएम ऑफिस में ठग कंपनियों तथा मल्टी स्टेट क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटीयो में डूबी रकम को वापस पाने के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल डीएम से मिले तथा डीएम को ठग कंपनियों आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी, पीएसीएल, सहारा इंडिया परिवार, कल्पतरु, एग्रीकल्चर एग्रोटेक, गोल्डन फॉरेस्ट, साईं प्रसाद, साईं प्रकाश, किम, बाइक बोट आदि कंपनियों में डूबी रकम को वापस पाने के लिए कलेक्ट्रेट में विंडो खोलने की मांग की है।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने डीएम को एजेंटो व निवेशकों की समस्याओं से अवगत कराया तथा कहा कि संसद द्वारा सर्वसम्मति से पारित और भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 की अनुपपालना सुनिश्चित की जाए तथा शासन-प्रशासन और बड्स एक्ट 2019 के अंतर्गत नियुक्त सक्षम अधिकारी ठगी पीडि़तों का भुगतान आरंभ करें और बड्स एक्ट 2019 की अनुपालना  सुनिश्चित हो।

उन्होंने कहा कि जनपद में बड्स एक्ट 2019 एवं राज्यों के पीआईडी एक्ट की अनुपालना सुनिश्चित करवाने हेतु शासन द्वारा नियुक्त सक्षम अधिकारी, सहायक सक्षम अधिकारी और विशेष न्यायालय बड्स एक्ट 2019 की पद पट्टिका उनके कार्यालयों पर प्रदर्शित कराएं, ताकि ठगी पीडि़त सरलता एवं निर्भयता पूर्वक अपने भुगतान के दावे शासन के समक्ष प्रस्तुत कर अपना भुगतान 180 कार्य दिवस में प्राप्त कर सके।

संजय मित्तल ने कहा कि  सोसाइटीज के विरुद्ध बड्स एक्ट 2019 के तहत ठगी एवं धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज कराए जाए। संजय मित्तल ने जिलाधिकारी कार्यालय में बड्स एक्ट 2019 के आवेदन लेने हेतु विशेष खिड़की खुलवाएं जाने की मांग की। डीएम ने सभी निवेशकों व एजेंटो की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया तथा जल्दी ही शासनादेश के अनुसार विंडो खोलने का भी आश्वासन दिया।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महेश चौहान, जयपाल , डा. पुनीत सिंघल, नीरज बंसल, अंशुमन अग्रवाल तथा ठगी पीडि़त एवं जमाकर्ता परिवार के जिला संयोजक सोमदत्त रोहेला एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष केतन कर्णवाल उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights