बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में एक यात्री के साथ यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई) द्वारा बदसलूकी का मामला गुरुवार को सामने आया है। भारतीय रेलवे ने एक्शन लेते हुए संबंधित टीटीई को डिविजनल रेलवे मैनेजर(डीआरएम) द्वारा निलंबित कर दिया गया है और संबंधित के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

वहीं, घटना के सोशल मीडिया पर सामने आते ही, कुछ लोगों ने द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह घटना गुरुवार को हुई, जब ट्रेन उत्तर प्रदेश के गोंडा और बाराबंकी के बीच यात्रा कर रही थी।

टीटीई के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स(पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि इस तरह के दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टीटीई को निलंबित कर दिया गया है।
लखनऊ डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने बताया कि हमें पता चला कि प्रकाश नाम के एक उप मुख्य टिकट निरीक्षक (डीसीटीआई) ने एक यात्री के साथ मारपीट की। शायद इसलिए कि उसके पास अनियमित टिकट था। उसने जो टिकट खरीदा था, उसके साथ वह उस विशेष श्रेणी में यात्रा करने के लिए अधिकृत नहीं था। हालांकि, हमने उसके कृत्य पर कड़ा संज्ञान लिया है और उसे तुरंत निलंबित कर दिया है। हमने जांच बैठा दी है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

Jharkhand: कलिंग उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आकर 4 की मौत, गम्हरिया रेलवे ट्रैक करते थे पार

क्या है वायरल वीडियो में ?
दरअसल, वायरल वीडियो में यात्री को टीटीई लगातार थप्पड़ मारते नजर आ रहा है। वह यात्री की गर्दन पकड़ते हुए भी दिख रहा है। वह घटना का वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे दूसरे यात्री पर हमला करने की कोशिश करता दिख रहा है। एक अन्य वीडियो में टीटीई यात्री को गालियां देते नजर आ रहे हैं।

ये कौन TT है जो बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में गरीब निर्दोष यात्रियों को पीट रहा है?

ये सरेआम गुंडागर्दी है।@AshwiniVaishnaw क्या इसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करेंगे? pic.twitter.com/Xt4xZul6YX

— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) January 18, 2024

मामले पर राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा कि हम वंदे भारत का कितना भी जश्न मना लें, भारत की रेलवे तभी सुधरेगी जब देश के गरीब लोग आराम से और सम्मान के साथ यात्रा कर सकेंगे। इस वीडियो को देखकर खून खौल जाता है। माननीय मंत्री अश्विनी वैष्णव कृपया मामले का संज्ञान लें और इस टीसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights