शामली। ट्यूबवेल के बंद पड़े कुए में महिला के शव मिलने से फैली सनसनी। 20-25 वर्ष के आसपास लगाई जा रही हैं महिला की उम्र।खेत में जाते वक्त ग्रामीणों को कुएं में नजर आई महिला की लाश सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। महिला की हत्या कर शव कुएं में फेंके जाने की जताई जा रही है आशंका। जनपद शामली के थाना बाबरी क्षेत्र के बनती खेड़ा का है पूरा मामला।