– टोल प्लाजा पर तैनात कर्मी 1000 रुपये लेकर साइड से निकलवाता था गाड़ी
सहारनपुर। चंडीगढ़ हरियाणा से लगातार आ रही उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में सप्लाई की जा रही शराब की खेप का शनिवार को खुलासा होने के बाद एक और जंहा सरसावा बार्डर की पुलिस की नाकामी सामने आई है वंही टोल कर्मी की मिली भगत ने पूरे मामले को ही हाई प्रोफाइल बना दिया है। आरोपियो का कहना है कि टोल प्लाजा सरसावा पर तैनात एक कर्मी हर बार गाड़ी पास कराने के एक हजार रुपये लेकर गाड़ी को साइड से निकलवा देता था। तस्करो की इस करतूत की जब आबकारी विभाग को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हरियाणा की ओर से कुछ शराब तस्कर एक गाड़ी में शराब लेकर आ रहे हैं ,सेक्टर 1,आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने तत्काल थाना जनकपुरी को सूचना दी जहाँ से दोनों की संयुक्त टीम में शामिल उपनिरीक्षक इन्द्रसैन ,भ्ब् अशोक कुमार व का. जय सिहं थाना जनकपुरी सहारनपुर व आरक्षी सोन सिंह व आरक्षी राजेश कुमार आबकारी जिला सहारनपुर द्वारा मिलकर देहरादून चौक पर चौकिंग के दौरान एक डस्टर गाड़ी नंबर HR 06 N 0393 को रोका जिसने गाड़ी दौड़ा दी जिसका पीछा कर जिला अस्पताल मोड़ पर गाड़ी को घेर लिया गया। गाडी में दो शातिर शराब तस्कर अश्वनी पुत्र हरपाल सिंह नि ० ग्राम खजूरी अकबरपुर थाना गागलहेडी सहारनपुर व गौतम कुमार पुत्र श्री महेन्द्र सिहं नि0 ग्राम चतरसाली थाना सरसावा सहारनपुर को गिरफ्तार कब्जे से 10 पेटी अवैध शराब क्रेजी रोमियो नकद 1,31,500 / – रूपये , दो मोबाइल फोन एक डस्टर कार फर्जी नंबर प्लेट लगी गाड़ी से एक और नंबर की UP 16 N 7404 बरामद हुई दो फर्जी नम्बर प्लेट सहित इन्हें गिरफ्तार किया है। वही पकड़े गये तस्करों ने बताया यह नगदी उत्तराखंड में बेची गई शराब बिक्री का है,और अभियुक्तो द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि अवैध शराब का अधिकांश माल सैक्टर -32 चण्डीगढ स्थित शराब गोदाम ( L – 1 ) से लाया जाता तथा (उ प्रद्) एवं उत्तराखण्ड में सप्लाई करते है । वही शराब तस्करों को निकलवाने में टोल प्लाजा कर्मी राजकुमार की भी मिलीभगत सामने आई है पूछताछ में शराब तस्करों ने बताया हमारी टोल प्लाजा सरसावा पर तैनात एक कर्मी राजकुमार से सैटिंग है जो हर बार गाड़ी पास कराने के हमसे एक हजार रुपये लेकर गाड़ी को साइड से निकलवा देता था यह अधिकांश रात में ही ड्यूटी करता है। हम टोल प्लाजा के नजदीक आने से पहले इसको फोन कर देते थे और इशारा होते ही अपनी गाड़ियां टोल से पास करा लेते थे। यह मामला नशा तस्करों के लिये बन रहा था वरदान क्योंकि गाड़ी पर हरियाणा नंबर प्लेट लगी थी और गाड़ी का सही नंबर यूपी का है, वही बड़ा सवाल आखिर किस की सह पर चल रहा है नशे के तस्करों का काला कारोबार, पूरे प्रकरण में टोल प्लाजा कर्मियों की भी जांच हो।
‘‘जनपद में किसी भी तरह से शराब तस्करी नहीं होने दी जाएगी बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। टोल कर्मी की मिलीभगत सामने आई है, उसकी भी जांच कराई जायेगी।’’
डा विपिन ताडा ,एसएसपी सहारनपुर