उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक भीषण सड़क हादसे के चलते चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 34 पर हुआ है। नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार टैंकर और ट्रॉली की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को वाहनों से बाहर निकाला। जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि यह हादसा मवैया गांव के पास कानपुर सागर हाईवे एनएच-34 पर करीब 9:30 बजे टैंकर और ट्रॉला की आपस में भिड़ंत के चलते हुआ है। घटना के चलते हाईवे पर जाम की स्थिति काफी देर तक बनी रही। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ राजेश कमल ने बताया कि शवों की शिनाख्त कराने की कोशिश जारी है। उन्होंने बताया कि घटना में पौथिया निवासी मनोज कुमार (32) पुत्र रामदयाल और अन्य एक अज्ञात को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं महोबा निवासी वीरेंद्र कुमार (23) पुत्र दीनदयाल सीएचसी से इलाज कराकर चला गया है।
हमीरपुर में हुई सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया। हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। इतना ही नहीं उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं।