लखनऊ के निगोहां रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बड़ा रेल हादसा टल गया। दोपहर 2.30 बजे पूरी से नई दिल्ली जा रही नीलांचल एक्स्प्रेस जब लखनऊ के करीब निगोहां स्टेशन से गुजरी तो लोको पाइलेट को झटका महसूस हुआ। लोको पाइलेट ने तुरंत स्टेशन मास्टर को जानकारी दी। प्रारंभिक पड़ताल में पांच से सात मीटर लूप लाइन टेढ़ी मिली।