सीरियल में रीमा लागू ने सास का और सुप्रिया पिलगावंकर ने बहु का रोल किया था। शो पर रीमा लागू सास के तौर पर खूब जमती थीं। ऐसे में अब लोगों के दिमाग में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर शो में उनकी जगह कौन लेगा।
एक्टर ने बताया कि इस बार शो में सुप्रिया पिलगांवकर बहू नहीं बल्की सास बनी नजर आएंगी। सचिन ने आगे कहा कि ये जनरेशन उस वक्त जरूर स्कूल में रही होगी जब ये शो ऑनएयर हुआ करता था। इस शो को देख कर ही ये बड़े हुए हैं।
बता दें, पहले सीजन में सचिन पिलगांवकर भी थे, वे शो पर चंदन के किरदार में नजर आते थे। तू तू मैं मैं’ का निर्देशन सचिन पिलगावंकर ने ही किया था।
शो में रीमा लागू ने देवकी वर्मा यानि सास, सुप्रिया पिलगावंकर ने राधा वर्मा यानि बहु का रोल किया था। महेश ठाकुर ने राधिका वर्मा के बेटे, रवि वर्मा का रोल निभाया। 2006 में इस सीरीज़ का सिक्वल ‘कड़वी खट्टी मीठी’ भी रिलीज़ किया। इसका निर्देशन भी सचिन पिलगावंकर ने किया था।