टीएमसी राज्यसभा सांसद और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरियो ने इस्तीफा दे दिया है। राज्यसभा ने लुइजिन्हो के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से गोवा में पार्टी के मामलों से दूर रहने के कारण फलेरियो से टीएमसी पदाधिकारियों द्वारा इस्तीफा मांगा जा रहा था।

टीएमसी के सूत्रों के मुताबिक, फलेरियो ने 2022 विधानसभा चुनाव में गोवा फॉरवर्ड पार्टी के नेता विजय सरदेसाई के खिलाफ फतोर्दा से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। इस वजह से पार्टी का शीर्ष नेतृत्व फलेरियो से खफा चल रहा था। साल 2022 विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हए टीएमसी ने राज्यसभा सांसद अर्पिता घोष से इस्तीफा मांगकर फलेरियो को 2021 में राज्यसभा भेज दिया था। अर्पिता घोष का कार्यकाल 2026 तक था।

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights