2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने टिकट दावेदारों के लिए नया शर्त लागू किया है। दरअसल, सपा के अनुसार अब सक्रिय और पार्टी कार्यक्रमों में मजबूत भूमिका वालों को ही टिकट दिया जाएगा। इसके साथ ही सक्रिय रहकर कार्यकर्ताओं को भी PDA का संदेश देने में जुटने को कहा गया है।
आफको बता दें कि पार्टी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले और PDA से जुड़े वोटो को अपने पक्ष में करने वालों को ही टिकट दिया जाएगा। प्रचार और होर्डिंग्स लगाने के आधार पर सपा टिकट नहीं देगी। 2027 चुनाव के लिए समय से पहले उम्मीदवारों को तय करने की तैयारी चल रही है।
पार्टी प्रत्याशियों को प्रचार के लिए ज्यादा समय देने के तहत जल्द टिकट घोषित कर दिए जाएंगे।