पूर्वोत्तर रेलवे पर ट्रेनों में अपराधों की रोकथाम, अनाधिकृत तथा बिना टिकट यात्रा के विरूद्व एवं यात्रियों की सुविधा हेतु महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर के निर्देशन एवं प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक मनोज कुमार सिन्हा के नेतृत्व में 13 एवं 15 मई, 2024 को गोरखपुर से गोण्डा तथा 18 मई, 2024 को गोरखपुर से मनकापुर रेल खण्ड में वरिष्ठ वाणिज्य प्रबन्धक,टिकट जांच, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक, दावा एवं सहायक वाणिज्य प्रबन्धक, एफ.एम. की देखरेख में बिना टिकट, अनियमित टिकट यात्रा करने वालों के विरूद्ध विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया।

जांच अभियान में 360 बिना टिकट/अनियमित टिकट अथवा बिना बुक सामान के मामले पकड़े गये, जिनसे रेल राजस्व के रूप में रू0 2,86,700 के रेल राजस्व की राशि वसूल की गयी।

इस तरह का जांच अभियान आगे भी पूर्वोत्तर रेलवे पर स्टेशनों एवं गाड़ियों में तथा विभिन्न रेल खण्डों पर चलाये जायेंगे। इस टिकट जांच अभियान में मुख्यालय के टिकट जांच कर्मचारी, रेलवे सुरक्षा एवं राजकीय रेलवे पुलिस ने अपना योगदान दिया।

ट्रेनों के कोच में पानी न होने की शिकायतों के निवारण हेतु इज्जतनगर मंडल के ट्रेन सेट डिपो, सी.बी. गंज द्वारा एक कोच वाटर लेवल इंडिकेटर सह अलर्ट सिस्टम बनाया गया है, जिसमें कोच में लगे पानी के टैंक के नीचे एक वाटर लेवल सेंसर एवं अरड्यूनो यूनो माइक्रोकंट्रोलर आधारित नियंत्रण प्रणाली जी.एस.एम. तथा जी.पी.एस. मॉड्यूल का उपयोग करके कोच के अंदर अलर्ट यूनिट लगाई गई है। चलती हुई ट्रेन में टंकी में पानी भरा हुआ है, तो इस यूनिट में टंकी में पानी भर जाने का संदेश ‘हरा’ एल.ई.डी. के साथ प्रदर्शित होती है। जब पानी का स्तर 50 प्रतिशत तक पहुँच जाता है, तो डिस्प्ले पर ‘पीला’ एल.ई.डी. के साथ एक संदेश प्रदर्शित होता है तथा दिये गये मोबाइल नम्बर पर एक एस.एम.एस. अलर्ट भी प्राप्त होता है, जिसमें उस स्थान के जी.पी.एस. कोऑर्डिनेट भी प्राप्त होते हैं, जिस पर क्लिक करने पर उस स्थान की लोकेशन गूगल मैप पर भी देखी जा सकती है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights