बीते दिवस टाउन हॉल में आयोजित हिंदू संगठनों की जन आक्रोश रैली में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ हुए अभद्र व्यवहार के विरोध में शुरू हुआ किसान यूनियन का विरोध टाउन हॉल में राष्ट्रगान के साथ समाप्त हो गया।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने टाउन हॉल में राष्ट्रगान के साथ भाकियू का विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया और उन्होंने सभी भाकियू कार्यकर्ताओं से पूरे संयम और शांति के साथ अपने घर लौटने की अपील की ।
उन्होंने कहा कि किसी की एक मूंगफली को भी कोई किसान यूनियन का कार्यकर्ता हाथ नहीं लगाएगा ।
इससे पूर्व राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में भाकियू की किसान सम्मान पंचायत हुई, जिसमें राकेश टिकैत के साथ हुए दुर्व्यवहार की सभी ने निंदा की ।
भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत ने कहा कि शेर के मुंह में हाथ दे दिया,हम अपनी तरफ से कोई मुकदमा नहीं लिखवा रहे हैं, पर प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ अपने स्तर पर कार्रवाई करें । भविष्य में यदि इस तरह की हरकत होगी तो किसी कीमत पर माफ नहीं की जाएगी।
टाउन हॉल के मैदान में भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत ने तिरंगा लहराकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया और पहलगाम के शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखकर प्रदर्शन समाप्त कर दिया।