मीडिया इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर है। जाने-माने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ के चीफ एडिटर राहुल शिवशंकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद राहुल शिवशंकर ने ट्विटर पर अपना बायो अपडेट करते हुए लिखा है, ‘एडिटर-इन-चीफ टाइम्स नाउ, 2016 से 2023’।
न्यूजलॉन्ड्री की खबर के मुताबिक, चैनल के सभी कर्मचारियों को एचआर डिपार्टमेंट की तरफ से भेजे गए मेल में बताया गया है, ‘टाइम्स नाउ के एडिटर-इन-चीफ राहुल शिवशंकर ने चैनल से अलग होने का फैसला लिया है। उनके फैसले को देखते हुए चैनल के संचालन की जिम्मेदारी तत्काल प्रभाव से ग्रुप एडिटर नविका कुमार को दे दी गई है। अब टाइम्स नाउ न्यूज चैनल टीम के सभी कंटेंट मैनेजर नविका कुमार को रिपोर्ट करेंगे।’
आपको बता दें कि न्यूजएक्स के एडिटर-इन-चीफ पद से इस्तीफा देने के बाद राहुल शिवशंकर 2016 में टाइम्स नाउ से जुड़े थे और चैनल पर 8 बजे के प्राइमटाइम शो का सबसे प्रमुख चेहरा बन गए थे। न्यूज इंडस्ट्री में दो दशक से भी ज्यादा लंबा अनुभव रखने वाले राहुल शिवशंकर हेडलाइंस टुडे और इंडिया टुडे न्यूज चैनल में भी काम कर चुके हैं।
‘फ्री प्रेस जर्नल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल शिवशंकर के इस्तीफे को लेकर मीडिया इंडस्ट्री में कई तरह की चर्चाएं हैं। चर्चा है कि उनके इस्तीफे की वजह नविका कुमार से जुड़ी है। टाइम्स नाउ के न्यूज रूम में नविका और राहुल के बीच एक प्रतिद्वंद्विता थी। चैनल से जुड़े कुछ पत्रकारों ने बताया कि न्यूज रूम में दो गुट बने हुए थे।
हालांकि, जब नविका कुमार ने अपना फोकस हिंदी चैनल टाइम्स नवभारत पर किया तो माना गया कि अब दोनों के बीच प्रतिद्वंद्विता नहीं रहेगी। लेकिन, इसके बावजूद नेटवर्क में अंतिम फैसला लेने की जिम्मेदारी नविका कुमार पर ही थी। हालांकि, पुख्ता तौर पर अभी तक राहुल शिवशंकर के इस्तीफे की वजह सामने नहीं आई है और कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।