वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर में मौजूद व्यास जी के तहखाने को जिलाधिकारी को सौंपने के मामले में जिला जज सुनवाई करेंगे। इस मामले के लंबित होने पर 27 अक्टूबर को सोमनाथ व्यास के नाती शैलेंद्र कुमार पाठक ने एक प्रार्थना पत्र कोर्ट में दिया था कि सुनवाई जल्द से जल्द की जाए। वहीं इस मामले में प्रतिवादी अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी लिखित आपत्ति भी दर्ज करवा सकता है। इसके अलावा मूल वाद ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी पर भी आज सुनवाई होगी साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में दायर मस्जिद परिसर में स्थित कब्रों पर उर्स की अनुमति के मामले में सुनवाई होगी।
ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी के तहखाने को डीएम की सुपुर्दगी में देने के लिए पंडित सोमनाथ व्यास के नाती शैलेन्द्र कुमार पाठक ने एक याचिका दायर की है। इस याचिका में उन्होंने आरोप लगाया है कि मस्जिद कमेटी इस तहखाने पर कब्जा कर सकती है। ऐसे में इसकी सुपुर्दगी डीएम वाराणसी को दे दी जाए। इस मामले में सुनवाई लगातार लंबित होने पर शैलेन्द्र कुमार पाठक ने अपने अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी, सुभाषनंदन चतुर्वेदी और दीपक पाठक की मदद से एक प्रार्थना पत्र देकर इसपर जल्द से जल्द सुनवाई कर फैसले की मांग की है। इस प्रार्थान पत्र पर जिला जज आज सुनवाई करेंगे।
काशी की 5 महिलाओं द्वारा दर्ज ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी के मूल वाद में भी जिला जज की अदालत में गुरुवार को सुनवाई होनी है। इस वाद में वादी महिलाओं ने मस्जिद परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा अर्चना की मांग की थी। इसी वाद में पहले कोर्ट कमीशन सर्वे और अब ASI सर्वे कर रही है। इसपर भी आज सुनवाई होगी।
वहीं फास्ट ट्रैक कोर्ट में गुरुवार को ज्ञानवापी परिसर में कब्रों का जिक्र करते हुए उर्स, चादर, गागर समेत अन्य धार्मिक कार्यों की मांग करने वाले प्रार्थना पत्र पर सुनवाई होगी। सिविल जज सीनियर डिविजन (फास्ट ट्रैक) की अदालत में इसकी सुनवाई होगी।