भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया एलायंस’ को घमंडी गठबंधन कहा है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के विपक्षी गठबंधन को ‘घमंडी’ गठबंधन बताने वाले बयान पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पलटवार करते हुए कहा कि जो अहंकारी हैं, वो ही अभी सत्ता में बैठे हैं।
सांसद शशि थरूर ने कहा, ”सत्ता का अहंकार बहुत झलक रहा है। इसलिए विपक्ष को ‘घमंडी’ या घमंडी गठबंधन कहना, बेकार और अनावश्यक है…क्योंकि जो अहंकारी हैं वे ही सत्ता में हैं। यही हम हर दिन देख रहे हैं।”
शशि थरूर ने कहा कि, मुझे लगता है कि स्पष्ट रूप से, हमने गठबंधन को जो नाम दिया है वह उनको रास नहीं आ रहा है। वो नाम इनके रोम-रोम में बस गया है। इसलिए वे इस तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इतना ही नहीं उनका ‘इंडिया’ गठबंधन के नाम से इतनी दिक्कत है कि उन्होंने देश का नाम सिर्फ ‘भारत’ रखने के फैसले पर भी विचार करना पड़ रहा है। भारत नाम को विशेषाधिकार देने की कोशिश की जा रही है। जबकि हमारे संविधान में देश का नाम, भारत और इंडिया, दोनों हैं। तो उनमें से किसी एक का उपयोग करने में क्या समस्या है?”
#WATCH | On Union Minister Pralhad Joshi’s statement that the opposition alliance is ‘Ghamandi’ alliance, Congress MP Shashi Tharoor says, “…The arrogance of power has been very visible. So to apply ‘Ghamand’ to the opposition is a bit unnecessary and a bit futile because those… https://t.co/2HpcTyri2Z pic.twitter.com/B94UdRnVQc
— ANI (@ANI) September 16, 2023
कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक पर शशि थरूर ने कहा “मुझे लगता है कि अनिवार्य रूप से प्रमुख विषयों में से एक देश में वर्तमान राजनीतिक विकास और वास्तविक चुनाव संभावनाएं और निश्चित रूप से वे लोग होंगे जो इंडिया अलायंस की बैठकों में हमारा प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।”
शशि थरूर ने कहा, “हम समिति को यह जानकारी देना चाहते हैं कि वहां क्या हो रहा है…हमें उम्मीद है कि चुनाव सामान्य समय पर होंगे जो कि छह से नौ महीने दूर है। लेकिन यह भी संभव है कि सरकार चुनाव पहले करा सकती है जैसा कि हमको सुनने में आ रहा है और हमें जल्द से जल्द तैयार रहने की जरूरत है।”