कई दिनों से लगातार खबरें आ रही हैं कि दिवंगत सिद्धू मूसेवाला की हवेली में किलकारियां गूंजने वाली हैं। सूत्रों अनुसार सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर गर्भवती हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसी बीच मूसेवाला के पिता ने सोशल मीडिया फेसबुक के जरिए एक पोस्ट शेयर करके सिद्धू के चाहने वालों का आभार व्यक्त किया है। बलकौर सिंह ने लिखा सिद्धू के चहाने वालों के हम धन्यवादी है, जो हमारे परिवार के प्रति फिकरमंद है। लेकिन हम अनुरोध करते हैं कि कई अफवाहें हमारे परिवार को लेकर चलाई जा रही है, उन पर यकीन नहीं किया जाएं। जो भी खबर होगी, परिवार की तरफ से आपके साथ सांझी की जाएंगी।
बता दें कि चरण कौर की प्रेग्नेंसी की खबर फरवरी महीने में सामने आई थी। वह 58 साल की उम्र में आई.वी.एफ. के जरिए मां बनने जा रही है। गौरतलब है कि मूसेवाला की 29 मई 2022 में मानसा के जवाहरके गांव में गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।