मुजफ्फरनगर।  खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, भारत सरकार, नई दिल्ली एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ के द्वारा जनपद को प्रदान किये गये ईट राइट मेला/ प्रदर्शनी का आयोजन जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में क्रीडा स्थल, राजकीय इण्टर कालेज, मुजफ्फरनगर में आज किया गया, जिसका उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर मा0 राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष, डा0 वीरपाल निर्वाल, व जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला जी द्वारा किया गया। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारत सरकार के आग्रह पर यूनाइटेड नेशंस ने वर्ष 2023 को अन्तरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में स्वीकार किया है। इस मेले के माध्यम से किसानो को मोटे अनाजों के लिए प्रोत्साहित करते हुए जागरूक किया गया। मेला प्रांगण में खानपान से सम्बंधित तरह-तरह के स्टॉल लगाये गए एवं आम जनमानस को उनके खानपान की आदतों के सम्बंध में जानकारी दी गयी।
इस मेले में मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाकर आम जनमानस को उनके स्वास्थ्य के सम्बंध में जानकारी भी प्रदान की गयी। मेले मे मोटे अनाज/ओ0डी0ओ0पी0(गुड) से सम्बंधित रोजगार की सम्भावनाओं पर विचार विमर्श भी किया गया। इससे मुजफ्फरनगर जनपद में खाद्य रोजगार को बढावा मिलेगा। ईट राइट मेला/ प्रदर्शनी -2023 मे अन्य विभागों-खाद्य प्रसंस्करण विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला पूर्ति अधिकारी, आयुर्वेदिक विभाग, खादी एवं ग्रोमोद्योग विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, शिक्षा विभाग इत्यादि ने भी अपने स्टॉल लगाये। ईट राइट मेला/प्रदर्शनी-2023 में जिलाधिकारी द्वारा RUCO(Repurpose Use Cooking Oil)एवं Food Fortification के सम्बंध में विशेष जानकारी प्रदान की गयी। आज प्रातः जिला पंचायत सभागार, मुजफ्फरनगर से हरी झण्डी दिखाकर प्रभात फेरी का शुभारंभ किया गया, जिसका समापन जी0आई0सी0 ग्राउण्ड, मुजफ्फरनगर में किया गया। ईट राइट मेला/प्रदर्शनी-2023 में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, सरस्वती वंदना, पोस्टर मेंिकग व अन्य खेल भी सम्पादित किये गये।
मेले में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), नरेन्द्र बहादुर सिह, नगर मजिस्ट्रेट, अनूप कुमार, सहायक आयुक्त(खाद्य) डा0 चमन लाल, मुख्य चिकित्साधिकारी, महावीर सिह फौजदार, जिला विद्यालय निरीक्षक, गजेन्द्र कुमार, प्रयोजना निदेशक मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, विवेक कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी,डा0 अनिल कुमार कौशल, राकेश कुमार, राजीव कुमार, प्रेम कुमार त्रिपाठी सहित जनपद के व्यापार संघ के पदाधिकारी, मोहन तायल, अनिल तायल, कृष्ण गोपाल मित्तल, दिनेश कुमार बंसल, राकेश त्यागी, बलविन्दर सिह आदि सम्मिलित रहें।
राजकीय मैदान में आयोजित ईट राईट मेले में विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर वारणासी जनपद से माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी का टीबी सबमिट के आयोजन का लाईव प्रसारण दिखाया गया। डा0 लोकेश चन्द्र गुप्ता, जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आज दिनांक 24 मार्च, 2023 को वाराणसी में आयोजित टीबी सबमिट कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री के उदबोधन कार्यक्रम एवं कार्यक्रम में दी गई जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर को टीबी कार्यक्रम में वर्ष 2015 की तुलना में टीबी के रोगी की संख्या में 40 प्रतिशत तक की कमी होने पर राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुये इस वर्ष ‘‘सिल्वर मेडल’’ से सम्मानित किया गया है। पिछले वर्ष जनपद में टीबी रोगी की संख्या में 2015 की की तुलना में 20 प्रतिशत तक की कमी आई थी जिसके आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर जनपद को तृतीय स्थान प्राप्त करते हुये, ‘‘ब्रान्ज मेडल’’ प्राप्त हुआ था।
डा0 एम0एस0 फौजदार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद को लगातार द्वितीय वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त एवार्ड (इस वर्ष सिल्वर मेडल एवं गत वर्ष ब्रान्ज मेडल) की उपलब्धता जिलाधिकारी द्वारा टीबी कार्यक्रम की समय-समय पर की गई समीक्षा एवं दिये गये आदेशों का तत्परता से शत प्रतिशत अनुपालन करने पर ही प्राप्त हुई है।
जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर को टीबी कार्यक्रम के लिये ‘‘सिल्वर मेडल’’ प्राप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग की समस्त टीम एवं जनमानस को बधाई दी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights