साढ़े छह लाख का सामान जब्त, वसूले 2.18 लाख रुपए का अर्थदंड
मुजफ्फरनगर। स्टेट जीएसटी विभाग की ओर से जनपद में जीएसटी चोरी को लेकर शुरू किए चेकिंग अभियान के बीच शुक्रवार को भी छापेमारी जारी रही। इस दौरान जीएसटी विभाग की टीम ने नगर की बड़ी कार्रवाई करते हुए जयराज सोप फैक्ट्री में बड़ी चोरी पकड़ी है। विभाग की इस छापेमारी से जिले में अवैध रूप से कारोबार करने वाले कारोबारियों में दहशत का माहौल दिखाई देने लगा है। नगर में की गई इस कार्रवाई के बीच जीएसटी विभाग अधिकारियों ने टीम के साथ छापेमारी करते हुए यहां पर खरीद और ब्रिकी किए जाने के लेनदेन में बड़ी विसंगतियां पकड़ी है। इस बीच विभागीय टीम की ओर से हुई कार्रवाई में 6,45,325 रुपये का माल जब्त किया गया। इसके साथ जीएसटी चोरी मिलने पर 2 लाख 18 हजार 444 रुपए का मौके पर चालान बनाकर अर्थदंड जमा कराया है।
स्टेट जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर में साबुन का कारोबार करने में लिप्त मै. जयराज सोप फैक्ट्री में छापेमारी की गई। इस दौरान विभाग के डिप्टी कमिश्नर मनोज शुक्ल के नेतृत्व में गठित टीम ने नगरीय क्षेत्र में संचालित जयराज सोप फैक्ट्री पर छापेमारी की। टीम द्वारा की गई कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। कई घंटे तक यहां पर मिले माल के बिलों और अन्य लेखे-जोखे के दस्तावेजों की जांच किए जाने के साथ टीम ने कच्चे माल और बिक्री से जुड़े बिलों का मिलान किया। टीम ने इस दौरान यहां निर्मित माल के लेन-देन में बहुत बड़ी विसंगतियां पकड़ी। टीम ने इस दौरान सामान की सूची जब्त करने के साथ ही अन्य जरुरी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए, ताकि जांच की जा सकें।

इन्होंने कहा-
स्टेट जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्रर सिद्धेश दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार को विभागीय टीम ने मै. जयराज सोप फैक्ट्री में कई घंटे की जांच पड़ताल में यहां बड़ी गड़बड़ियां मिली है, जिसके आधार पर टीम ने 6,45,325 रुपये के निर्मित माल के साथ कच्चे माल को अभिग्रहित करने के साथ ही अर्थदंड मद में दो लाख 18 हजार 444 रुपये की चालान कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि विभाग की रेलवे से ट्रांसपोर्ट के साथ जनपद के होने वाले हर कारोबार पर है, ऐसे में कहीं भी खामियां होने के संदेह पर विभागीय टीम तत्पर है, ताकि जनपद में जीएसटी चोरी रोकने के साथ राजस्व में वृद्धि हो सकें।