बरेली। जिले के 22 सौ ऐसे व्यापारी हैं जो ग्राहकों से पूरा टैक्स वसूल रहे हैं, लेकिन उसे जमा नहीं कर रहे। इसका खुलासा जीएसटी विभाग की गोपनीय जांच में हुआ है। विभाग ने इन व्यापारियों की सूची तैयार कर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक समाधान योजना में पंजीकृत व्यापारियों फरवरी के अंत तक टैक्स जमा करना होगा वर्ना छापा अभियान चलाकर टैक्स जमा कराया जाएगा।
समाधान योजना में 14257 व्यापारियों का पंजीकरण है। इन व्यापारियों का सालाना टर्नओवर 40 लाख से डेढ़ करोड़ तक है। उन्हें एक प्रतिशत टैक्स देना है लेकिन ज्यादातर व्यापारी यह टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं। विभाग की ओर से हाल ही में कराई गई जांच में पता चला है कि रिटर्न दाखिल करने वाले जिले के 22 सौ व्यापारियों का टैक्स शून्य है, जबकि 47 सौ व्यापारी रिटर्न ही नहीं भर रहे है। इससे सरकार को राजस्व की भारी हानि हो रही है।