सहारनपुरसहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। रेलवे लाइन पर लोहे का गेट रखने वाले दो शातिरों को किया गया गिरफ्तार। मंगलवार को सीओ जीआरपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग मुरादाबाद आशुतोष शुक्ल (IPS) द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा ट्रेनों/ रेलवे स्टेशन पर घटित चोरी के अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार द्वारा गठित टीम ने कल सोमवार को चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर निकट रेलवे लाईन अण्डर पास ग्राम शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर से दोअभियुक्तगण फोडा उर्फ सोनू उर्फ खुर्शीद पुत्र अब्बास निवासी मौ० बडी तरफ ग्राम शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर व वरिस पुत्र हनीफनिवासी उपरोक्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये दोनों अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जिनसे पूछताछ करने पर अपना जुर्म का इकबाल करते हुए अभियुक्त गणो ने बताया कि हम दोनो ने एक साथ मिलकर दिनांक 31.01.24/01.01.25 की रात्रि को लोहे के गेट का पल्ला टपरी व शेखपुरा कदीम रेलवे फाटक के पास रेलवे लाईन पर लाकर रख दिया था। पुलिस द्वारा हमें गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1 उ0नि राजेश कुमार चौकी प्रभारी टपरी, थाना जीआरपी सहारनपुर
2.उ0नि0 तारिक वसीम चौकी प्रभारी देवबन्द थाना जीआरपी सहारनपुर।
3.उ0नि0 मेहर सिह थाना जीआरपी सहारनपुर
4-30नि0 हरेन्द्र सिह थाना जीआरपी सहारनपुर
5-हे0का अमरदीप थाना जीआरपी सहारनपुर
06-हे0का0 विशेष कुमार थाना जीआरपी सहारनपुर
7-का0 रोहित कुमार चौकी जीआरपी टपरी थाना जीआरपी सहारनपुर
8-हे0का0 सुनील कुमार चौकी जीआरपी टपरी थाना जीआरपी सहारनपुर