सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने जनपद में अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहरी से बचाव हेतु जिला कारागार में बंदियों को कंबल वितरित किए। डॉक्टर दिनेश चंद्र ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुपालन में निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिये गए है। इसी क्रम में आज जिला कारागार में बंदियों को 500 कंबल वितरित किए गए है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि गरीब, असहाय, निराश्रित व्यक्तियों के बचाव हेतु रैनबसेरा में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के साथ ही ठंड से बचाव के बेहतर इंतजाम किए जाएं। इसके अलावां जनपद में प्रमुख स्थलों पर प्रतिदिन अलाव भी जलवाये जाएं।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर युवराज सिंह, वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्रीमती अमिता दूबे सहित जेल के अन्य अधिकारी एवं बंदी उपस्थित रहे।