केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे जारी कर दिए हैं। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार छात्रों को बड़ी राहत मिली है।
सीबीएसई 10वीं परिणाम 2025 में छात्रों का पास प्रतिशत 92.66 रहा है। छात्राओं का पास प्रतिशत 95 रहा है।
बता दें कि सीबीएसई ने 12वीं के परिणाम घोषित होने के कुछ ही समय बाद 10वीं का परिणाम भी जारी कर दिया।
छात्र अपना रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in, cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं में इस साल लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पास प्रतिशत 95 फीसदी और लड़कों का पास प्रतिशत 92.63 फीसदी रहा है। वहीं, ट्रांसजेंडर का रिजल्ट 95 फीसदी रहा है।
इस वर्ष कुल 23,85,079 छात्रों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 23,71,939 छात्रों ने परीक्षा दी। इन छात्रों में से 22,21,636 छात्र सफल हुए हैं। इस साल का कुल पास प्रतिशत 93.66 रहा है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 0.66 फीसदी ज्यादा है।
सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजा
इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल परीक्षा में 88.39 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं।
सीबीएसई 12वीं परीक्षा 2025 में लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 है। यह लगातार तीसरा साल है जब छात्राओं ने प्रदर्शन में छात्रों से बेहतर परिणाम हासिल किए हैं।
सहारा समय की ओर से सभी उत्तीर्ण छात्रों को बहुत-बहुत बधाई।