यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच चल रही जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। संदीप माहेश्वरी के वीडियो पर अब विवेक बिंद्रा ने फिर से जवाब दिया है। संदीप माहेश्वरी ने 20 दिसंबर को एक वीडियो जारी कर विवेक बिंद्रा पर सीधा-सीधा स्कैम करने का आरोप लगाया है। अब जवाब देते हुए विवेक बिंद्रा ने यूट्यूबर सागर सिन्हा को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने संदीप के सारे आरोपों को खंडन कर दिया है।
इस वीडियो में विवेक बिंद्रा ने कहा है कि संदीप जी ने एक तरफ का पक्ष सुनकर फैसला दे दिया है और सीधा वार किया है। उनको किसी भी जजमेंट पर पहुंचने से पहले मेरे से एक बार बात करनी चाहिए थी। इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा टॉप ट्रेंड में हैं। (वीडियो खबर के अंत में)
विवेक बिंद्रा कहते हैं, ”संदीज जी, बिजनेस मास्टरी कोर्स कर रहे हैं इस समय, उनका वो वीडियो लोग कम पसंद करते हैं। उनपर उनको शायद व्यूजशिप कम आता है। ये कॉन्ट्रोवर्सी किया है, उन्होंने जिसपर उनको बहुत सारे व्यूअरशिप आए हैं।”
विवेक बिंद्रा कहते हैं, ‘अगर मेरे इस वीडियो को संदीप माहेश्वरी देख रहे हैं तो, भाई साहब हाथ जोड़कर बोलता हूं आपको…आपने अधूरा किया है ये। इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं बोल सकता हूं। अगर इस बात को पूरा करना हो तो कभी भी, प्रेम वाली चर्चा करते हैं।”
विवेक ब्रिंदा ने आगे कहा,”इस पर चर्चा करनी हो तो कभी आप हमारे ऑफिस आइए, या हम आपके ऑफिस आ जाते हैं, या फिर हम दोनों कहीं किसी और के ऑफिस में चल लेते हैं और आमने-सामने बैठकर वन-टू-वन बात कर लेते हैं।”
विवेक ब्रिंदा ने कहा कि, ‘अब अगर संदीप माहेश्वरी की ओर से कोई भी वीडियो या पोस्ट आता है तो मैं इन सारी बातों को इग्नोर (नजरअंदाज) करने वाला हूं। अगर वो हमें चर्चा के लिए बुलाते हैं तो मैं उस अधूरी बात को उनसे पूरा करने के लिए जरूर मिलूंगा। इसके अलावा अब मैं उनके किसी वीडियो और पोस्ट पर प्रतिक्रिया नहीं देने वाला हूं।’
विवेक ब्रिंदा ने कहा कि इस विवाद में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि, मैंने ये कभी भी यूट्यूब कम्यूनिटी पर ये नहीं कहा था कि संदीप जी का वो वीडियो मेरे ऊपर था। जब वीडियो आया, लोगों ने मेरे ऊपर वीडियो बनाए तो, मैंने संदीप भाई को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया, उनके किसी कर्मचारी ने भी फोन का जवाब नहीं दिया।’
विवेक ब्रिंदा ने संदीप पर एक घंटे के वीडियो को काटकर 10 मिनट का बनाने और लोगों को भ्रामक वीडियो दिखाने का भी आरोप लगाया है।
विवेक ब्रिंदा ने कहा कि हमारी ओर से कोई भी धमकी या वीडियो हटाने की बात नहीं की गई है। हमारी ओर से उनको कोई भी लीगल नोटिस नहीं दिया गया था।
विवेक ब्रिंदा ने कहा, ‘मैं उनके इंटेशन पर सवाल नहीं उठा रहा हूं…लेकिन उन्होंने सीधे जजमेंट क्यों दे दिया…मुझे इससे आपत्ति है।’ विवेक ने कहा, ‘संदीज जी की मैं इज्जत करता हूं। पूरा देश उनको प्यार और इज्जत देता है। इसलिए उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उन्होंने एक साइड का पक्ष सुनकर सारी बातें कह दीं। उन्होंने मेरा साइड सुना ही नहीं,,,जो बहुत बड़ा है। अगर वो मेरे काम के बारे में सुन लेंगे तो, सुनते-सुनते हाफ जाएंगे।’
विवेक ब्रिंदा ने कहा है कि, ‘मानहानि का केस तो बनता है क्योंकि मैंने ये साबित कर दूंगा की मैं स्कैम नहीं कर रहा हूं। मेरे डेटा बैल्क एंड व्हाइट में है, हर एक डिटेल मेरे पास है। मैं बिजनेस कर रहा हूं…मैं कोई घोटला नहीं कर रहा है। ये मैं कभी भी साबित कर सकता हूं। मेरी बात सच साबित होने के बाद संदीप जी की बात गलत साबित हो जाएगी…इसलिए मानहानि तो बनता है।’