मेष : अर्थ तथा कारोबारी दशा बेहतर, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति सॉफ्ट कंसिडरेट रहेंगे।

वृष: टैंस, अस्थिर तथा डावांडोल मन के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने की हिम्मत न कर सकेंगे, सफर भी टाल देना ठीक रहेगा।

मिथुन : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई पेचीदगी हटने की आशा बढ़ेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, शत्रु कमजोर तेजहीन रहेंगे।

कर्क : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में लेने पर पॉजिटिव नतीजा मिलने की आशा, बड़े लोग आपकी बात ध्यान से सुनेंगे।

सिंह: आम सितारा मजबूत जो आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा, मगर स्वभाव में गुस्सा।

कन्या : व्यापार कारोबार में लाभ, कारोबारी टूरिंग फ्रूटफुल, भागदौड़ करने पर कोई कामकाजी बाधा-मुश्किल भी हटेगी।

तुला : व्यापार तथा कामकाजी कामों में कामयाबी मिलेगी, सफलता साथ देगी, मौसम के एक्सपोइजर से बचाव रखना सही रहेगा।

वृश्चिक: सितारा नुकसान परेशानी वाला इसलिए लेन-देन तथा लिखत-पढ़त के कामों में पूरी एहतियात बरतनी ठीक रहेगी।

धनु : टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, पुस्तक प्रकाशन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।

मकर: किसी अफसर के सॉफ्ट रुख के कारण आपकी राह में आ रही कोई बाधा-मुश्किल हट सकती है।

कुम्भ : आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शुभ कामों में ध्यान।

मीन: खान-पान संभल-संभाल कर करना चाहिए क्योंकि सितारा पेट को अपसैट रखने वाला है, मगर अर्थ दशा ठीक।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights